TERA MERA HAI PYAR AMAR Hindi Lyrics #Ahmed Jahnzeb @Ishq Murshid
Song Credits:
Song: Tera Mera Hai Pyar Amar
Serial: Ishq Murshid
Singer: Ahmed Jahnzeb
Lyricist: : Ahmed Jahnzeb
Hindi Lyrics:
जाने तमन्ना जाने अदा तुझ,
जैसा है सोचा पाया मैंने वही ।
सूरज की किरणों सा एक चेहरा,
देखा है तुमसा मैंने नहीं।
मेरी मोहब्बत का हर लम्हा तुझ में ही थम सा गया
ना मैं हूं आशिक ना मैं दीवाना
कह दूं तुझे जो पिया
तेरा मेरा प्यार अमर,
तू चाहे तो कदमों में सर रख दूं।
ये जीवन क्या गर मांगे तू
मेरी जान नजर कर दूं,
तेरा मेरा है प्यार अमर।
नूर ए जहां और नूर ए मोहब्बत
दोनों जुड़े हैं तुझ से पिया
पागल या जोगी मुझको कहो तुम
हां मेरा इश्क सबसे जुदा
तेरी ही खातिर लूँ सो जन्म में।
चाहे हो जो भी भला
ना मैं हूं आशिक ना मैं दीवाना
कह दो मुझे जो पिया
तेरा मेरा प्यार अमर,
तू चाहे तो कदमों में सर रख दूं।
ये जीवन क्या गर मांगे तू
मेरी जान नजर कर दूं,
तेरा मेरा है प्यार अमर।
हो, है ये हकीकत या ख्वाब मेरा
रब से जो मांगा पूरा हुआ
गाएगी दुनिया गीत हमारे,
एक दिन यह ऐसा सोचा ना था ।
कदमों में रख दूं दुनिया की खुशियां,
तारों से भर दूं जहां।
हां हूं मैं आशिक हां, मैं दीवाना,
जो भी हूं तेरा पिया।
तेरा मेरा प्यार अमर,
तू चाहे तो कदमों में सर रख दूं।
ये जीवन क्या गर मांगे तू
मेरी जान नजर कर दूं,
तेरा मेरा है प्यार अमर।