EK TARFA #Darshan Raval
Hindi Lyrics:
अंखियों से दरिया बह गया हाय।
ख्वाब वो अधूरा रह गया,
जग भी पराया हो गया हाय।
जुदा तेरा साया हो गया।
तेरी दुनिया मुझे अब ना गवारा है
पर तू हसदी रहे बस वही सहारा है।
मोहब्बत हो गई थी। दोनों को
एक अरसा हो गया।
मेरा ये इश्क था दो तरफा
अब एक तरफा हो गया,
मोहब्बत हो गई थी। दोनों को
एक अरसा हो गया।
मेरा ये इश्क था दो तरफा
अब एकतरफा हो गया।
ये चांद भी रूठा
तारे भी रूठे
आसमां भी मेंरा ना रहा।
हैरान हूं मैं, दिल में तेरे क्यों
मेरा बसेरा ना रहा?
चलो रब दी ए जे मंजूरी
मेनू भी कोई गिला नहीं
लखा सी मैं मनता मंगिया।
पर क्यों तू मिला नहीं?
यही किस्मत थी, दीवाने की
मैं हारा जीत हुई, जमाने की
मोहब्बत हो गई थी, दोनों को
एक अरसा हो गया।
मेरा ये इश्क था दो तरफा
अब एकतरफा हो गया।
मोहब्बत हो गई थी दोनों को
एक अरसा हो गया।
मेरा ये इश्क था दो तरफा
अब एकतरफा हो गया।
मोहब्बत, मोहब्बत हो गई थी।