EK TUKDA DHOOP KA, ANDAR ANDAR NAM SA HAI Hindi Lyrics @Thappad
Song Credits:
Song: Ek Tukda Dhoop;
Movie: Thappad;
Singer: Raghav Chaitanya;
Lyrics: Shakeel Azmi;
Music: Anurag Saikia;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
टूट के हम दोनो में
जो बचा वो कम सा है
एक टुकड़ा धूप का
अंदर अंदर नम सा है
इक धागे में है उलझे यूँ
के बुनते बुनते खुल गए
हम थे लिखे दीवार पे
बारिश हुई और धुल गए
टूट के हम दोनो में
जो बचा वो कम सा है
एक टुकड़ा धूप का
अंदर अंदर नम सा है
टूटे फूटे ख्वाब की हाय
दुनिया में रेहना क्या
झूट्ठे मूठे वादो की हाय
लहरों में बेहना क्या
दिल ने दिल में ठाना है
खुद को फिर से पाना है
दिल के ही साथ में जाना है
टूट के हम दोनों में
जो बचा वो कम सा है
इक टुकड़ा धूप का
अंदर अंदर नम सा है
सोचों ज़रा क्या थे हम हाय
क्या से क्या हो गए
हिजरे वाली रातों की हाय
कब्रों में सो गए
हो तुम हमारे जितने थे
सच कहो क्या उतने थे
जाने दो, मत कहो, कितने थे
रास्ता हम दोनों में
जो बचा वो कम सा है
एक टुकड़ा धूप का
अंदर अंदर नम सा है
टूट के हम दोनो में
जो बचा वो कम सा है
एक टुकड़ा धूप का
अंदर अंदर नम सा है|