AFEEMI Hindi Lyrics @Meri Pyaari Bindu
Song Credits:
Song: Afeemi;
Movie: Meri Pyaari Bindu;
Singers: Sanah Moidutty, Jigar Saraiya;
Lyricist: Kausar Munir;
Music Label: YRF;
Hindi Lyrics:
धानी सी धानी सी, शरबती पानी सी
धीरे-धीरे से तेरी चाहत चढ़ती है
थोड़ी नादानी सी, थोड़ी शैतानी सी
धीमे-धीमे से, तेरी आदत बढ़ती है
तू है तो मेरे रूबरू, पर क्या करूँ
यकीन ही नहीं आता
शाम से सुबह करूँ, देखा करूँ
रहा भी नहीं जाता
अफीमी अफीमी अफीमी, है ये प्यार
अफीमी है तेरा मेरा प्यार
हो अफीमी अफीमी अफीमी है ये प्यार
अफीमी है तेरा मेरा प्यार
थोड़ी पिघलती हूँ, थोड़ी फिसलती हूँ
गश खाके तेरी ही बाहों में गिरती हूँ
थोड़ी सरकती है,थोड़ी खिसकती है
नीयत बिगड़ के ये, तुझसे ये संभलती है
तेरे मेरे फासले, बस आज से
साँसों ही साँसों में गुमने लगे
तेरे मेरे रास्ते, बस आज से
हो आँखों ही आँखों में मिलने लगे
अफीमी अफीमी अफीमी, है ये प्यार
अफीमी है तेरा मेरा प्यार
अफीमी अफीमी अफीमी है ये प्यार
अफीमी है तेरा मेरा प्यार
अफीमी अफीमी अफीमी है ये प्यार
अफीमी है तेरा मेरा प्यार
खुमारी खुमारी, ना आये रे करार
अफीमी है तेरा मेरा प्यार