BADAN PE SITARE #Stebin Ben, Sehnoor;

BADAN PE SITARE LAPETE HUYE Album Song Hindi Lyrics #Stebin Ben, Sehnoor

Song Credits:
Song: Badan Pe Sitare;
Lyricist: Kunaal Vermaa;
Singers: Stebin Ben, Sehnoor;

Hindi Lyrics:
उतारे तुम्हें जो कभी लफ्जों में

जमाने में कोई वो शायर तो हो

तुम्हें सिर्फ तारीफ काफी नहीं

बताऊं जो तुम प्यार मुझसे करो।

तुम्हारा तो कुछ भी नहीं जाएगा।

यूं पागल बना कर चली जाओगी।

मेरे साथ दो पल बिताओ जरा

ये वादा है ना दूर जा पाओगे।

बदन पे सितारे लपेटे हुए

ओ जाने तमन्ना किधर जा रही हो।

जरा पास आओ तो चैन आ जाए।

जरा पास आओ तो चैन आ जाए।

तेरे जैसे मजनू यहां पर फिरते हैं हज़ार

बेमतलब की है। दुनिया में यहाँ

कोई नहीं करता प्यार!

सबसे बचा के रखती हूं मैं

ये दिल ये दिल

मैं तुम्हें नहीं कहती करो मेरा इंतजार

इमोशंस को पहले जरा कंट्रोल कर

जैसी भी हो फीलिंग्स मुझे मत बोल पर।

कर दूंगी चाहे तेरी ये शामें हंसी।

उम्रों के वादे से मुझको लगता है डर

शर्माना छोड़ के तू आके मेरे साइड

साथ मेरे झूम ले भले तू ऑल नाइट

रात गई बात गई याद रखना

आगे तेरी मर्जी तू कर ले डिसाइड

कर ले। डिसाइड

तुम्हें चाहना मेरी जिद हो गया।

जुनून ऐसा है जिसकी हद ही नहीं।

जो चाहोगे। तुम मैं वो कर जाऊंगा।

सब है तुम्हारे लिए हम लाजमी

तुम्हें भी पता है। तुम्हारा हूं मैं,

मगर तुम लोगों से ना कह पाओगी

तुम्हारी नजर में। देखूंगा जो मैं!

जमाने से कैसे छिपा पाओगी?

बदन पे सितारे लपेटे हुए

ओ जाने तमन्ना किधर जा रही हो।

जरा पास आओ तो चैन आ जाए।

जरा पास आओ तो चैन आ जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.