BEHNE DE MUJHE BEHNE DE Hindi Lyrics #Karthik @Raavan
Song Credits:
Song: Behne De;
Movie: Raavan;
Singer: Karthik;
Lyricist: Gulzar;
Music: A R Rahman;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
अरे आँख से बूंद गिरा कोई
चिंगारी का टुकड़ा जला कोई
उमीद को आग लगा जरा
सेहरा की प्यास बुझा जरा
उमीद को आग लगा जरा
सेहरा की प्यास बुझा जरा
घन इतना बरस के गलने लगूं मैं
पानी के ऊपर तरने लगूं
बहने दे मुझे बहने दे मुझे
बहने दे मुझे बहने दे
ओ बहने दे मुझे बहने दे मुझे
बहने दे मुझे बहने दे
बहने दे घनगोर घटा
बहने दे पानी की तरह
सागर में जा गिरना हैं
बहने दे नदिया की तरह
शर्त लगी हैं मर जाने की
जीना हैं तो प्यार में
देह कहीं भी हो मेरा
जान रखी हैं यार में
बह जा, बह जा है सागर का कहना
बह जा, बह जा हैं नदिया को बहना
पते से टपकती बूंद की आवाज सुनाई देती हैं
नदिया में टपक कर गम हो जयो
बह गयो बह गयो जो रह गयो रह गयो
बह गयो बह गयो जो रह गयो रह गयो
बहने दे मुझे बहने दे मुझे
बहने दे मुझे बहने दे
ओ बहने दे मुझे बहने दे मुझे
बहने दे मुझे बहने दे
बहने दे घनगोर घटा
बहने दे पानी की तरह
सागर में जा गिरना हैं
बहने दे नदिया की तरह
मेरा पल पल अंग अंग भर दिया
तूने जान पे जूनून सा कर दिया
मेरा हैं क्या जो मैं हार दूं
जान तेरी हैं तुझपे वार दूँ
डूब गए जो सुना हैं
सारे तेरे डेरे आते हैं
दिल के चुल्लू में बेचारे
डूबकिया गोते खाते हैं
बह जा बह जा चल तोड़ किनारे को
बह जा बह जा
धर ले मजधारे को
चिंगारी उड़ा के राख से
इक बूंद गिरा के आँख से
चलने के इशारा कर गया
कर गया कर गया
सब भर गया भर गया
कर गया कर गया
सब भर गया भर गया
बहने दे मुझे बहने दे मुझे
बहने दे मुझे बहने दे
ओ बहने दे मुझे बहने दे मुझे
बहने दे मुझे बहने दे
बहने दे घनगोर घटा
बहने दे पानी की तरह
सागर में जा गिरना हैं
बहने दे नदिया की तरह
बहने दे मुझे बहने दे मुझे
बहने दे मुझे बहने दे
ओ ओ बहने दे मुझे बहने दे मुझे
बहने दे मुझे बहने दे
बहने दे घनगोर घटा
बहने दे पानी की तरह
सागर में जा गिरना हैं
बहने दे नदिया की तरह