CHHUPANA BHI NAHIN AATA @Baazigar
Song Credits:
Song : Chhupana Bhi Nahin Aata
Movie : Baazigar
Singer : Pankaj Udhas
Lyricist : Rani Malik
Music Label: Venus Music
Hindi Lyrics:
छुपाना भी नहीं आता।
छुपाना भी नहीं आता।
जताना भी नहीं आता।
हमें तुमसे मोहब्बत है।
बताना भी नहीं आता।
हथेली पे तुम्हारा नाम।
लिखते हैं मिटाते हैं।
हथेली पे तुम्हारा नाम।
लिखते हैं मिटाते हैं।
तुम ही से प्यार करते हैं।
तुम ही से ही क्यों छुपाते हैं?
तुम ही से ही क्यों छुपाते हैं?
जुबां पे बात है लेकिन
सुनाना ही नहीं आता।
मोहब्बत कैसे करते हैं
कोई तो हम को समझाए?
मोहब्बत कैसे करते हैं
कोई तो हम को समझाए?
कहीं ऐसा ना हो कि
प्यार बिन उम्र कट जाए।
प्यार बिन उम्र कट जाए।
तुमसे मिलने का कोई
बहाना भी नहीं आता।
हमें तुमसे मोहब्बत है।
बताना भी नहीं आता।
छुपाना भी नहीं आता।
जताना भी नहीं आता।