DIL CHAHTE HO Album Song Hindi Lyrics #Jubin Nautiyal, Mandy Takhar
Song Credits:
Song: Dil Chahte Ho;
Lyricist: A.M.Turaz;
Singers: Jubin Nautiyal, Mandy Takhar
Hindi Lyrics:
दिल चाहते हो या जान चाहते हो।
हमसे बताओ कि क्या चाहते हो?
दिल चाहते हो या जान चाहते हो।
हमसे बताओ कि क्या चाहते हो?
खुद के ही अंदर, मर जाएंगे।
गम ना कभी बाहर लाएंगे?
हंसते हंसते। कर देंगे यह भी।
होना अगर तुम जुदा चाहते हो,
हंसते-हंसते कर देंगे यह भी।
होना अगर तुम ज्यादा चाहते हो?
दिल चाहते हो या जान चाहते हो,
हमसे बताओ कि क्या चाहते हो?
इश्क हमारा जग से जुदा है
खुशियां तुम्हारी हमारी वफा है।
किस्मत हमारी पढ़ ली है हमने
तुम्हारे सिवा ना कुछ भी लिखा है।
मुजरिम भी हम बन जाएंगे
देना अगर तुम सजा चाहते हो
हंसते-हंसते कर देंगे यह भी।
होना अगर तुम जुदा चाहते हो
हम तो बने हैं तुम्हारी ही खातिर
तुम्हारे ही काम तो आएंगे आखिर।
हममे हमारा तो कुछ भी नहीं है।
जो तुम कहो बस वही सही है।
हक में हमारे शौक से कर दो।
करना अगर बद्दुआ चाहते हो?
हंसते-हंसते कर देंगे यह भी।
होना अगर तुम जुदा चाहते हो
दिल चाहते हो या जान से होते हो
हमसे बताओ कि क्या चाहते हो?