LUKA CHUPPI Hindi Lyrics #Lata Mangeshkar, A R Rehman @Rang De Basanti
Song Credits:
Song: Luka Chuppi;
Movie: Rang De Basanti;
Singers: Lata Mangeshkar, A R Rehman;
Lyricist: Prasoon Joshi;
Music Label: Sony Music India Vevo;
Hindi Lyrics:
लुका छुपी बहुत हुई, सामने आ जा ना
कहां-कहां ढूंढा तुझे
थके है अब तेरी मां
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर, धुंधला गयी
देख मेरी नज़र, आ जा ना
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर, धुंधला गयी
देख मेरी नज़र, आ जा ना
क्या बताऊं मां, कहां हूं मैं
यहां उड़ने को मेरे, खुला आसमां है
तेरे किस्सों जैसा भोला सलोना जहां है
यहां सपनो वाला
मेरी पतंग हो बेफिकर, उड़ रही है मां
डोर कोई लुटे नहीं, बीच से काटे ना
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर, धुंधला गयी
देख मेरी नज़र, आ जा ना
तेरी राह तके अंखियां
जाने कैसा कैसा होए जिया
तेरी राह तके अंखियां
जाने कैसा कैसा होए जिया
धीरे-धीरे आंगन उतरे अंधेरा
मेरा दीप कहां
ढलके सूरज करे इशारा, चंदा तू है कहां
मेरे चंदा तू है कहां
लुका छुपी बहुत हुई, सामने आ जा ना
कहां-कहां ढूंढा तुझे
थके है अब तेरी मां
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर, धुंधला गयी
देख मेरी नज़र, आ जा ना
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर, धुंधला गयी
देख मेरी नज़र, आ जा ना
कैसे तुझको दिखाऊँ यहां है क्या?
मैंने झरने से पानी मां तोड़कर पिया है।
गुच्छा गुच्छा कई ख्वाबों का उछल के छुआ है।
छाया लिए घनी धूप यहां है।
नया-नया सा है रूप यहां।
यहां सब कुछ है मां फिर भी, लगे बिन तेरे मुझको अकेला।
आजा सांझ हुई मुझे तेरी फिकर धुंधला गई देखने मेरी नजर।
आजा सांझ हुई मुझे तेरी फिकर धुंधला गई देखने मेरी नजर।
आजा सांझ हुई मुझे तेरी फिकर धुंधला गई देखने मेरी नजर।