AE MERE DIL MUBARAK HO, YAHI TO PYAR HAI (ISHQ MUBARAK) Hindi Lyrics #Arijit Singh @Tum Bin 2
Song Credits:
Song: Ishq Mubarak;
Movie: Tum Bin 2;
Singer: Arijit Singh, Shubhanshu Kesharwani, Ankit Tiwari;
Lyricist: Manoj Muntashir;
Music Label: T-Series;
तेरी बारिशें भिगाय मुझे
तेरी हवाएं बहाएं मुझे
पांव तले मेरे जमीने चल पड़ी
ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं
ए मेरे दिल मुबारक हो, यही तो प्यार है
ए मेरे दिल मुबारक हो, यही तो प्यार है
इश्क मुबारक, दर्द मुबारक
इश्क मुबारक, दर्द मुबारक
इश्क मुबारक, दर्द मुबारक
इश्क मुबारक, दर्द मुबारक
ऐसा लगता है क्यों
तेरी आंखें जैसे आंखों में मेरी रह गई
कभी पहले मैंने ना सुनी जो
ऐसी बातें कह गई
तू ही तू है जो हर तरफ मेरे
तो तुझसे परे मैं जाऊं कहां
ए मेरे दिल मुबारक हो, यही तो प्यार है
ए मेरे दिल मुबारक हो, यही तो प्यार है
जहां पहले पहल तू, आ मिला था,
ठहरा हूं वही मैं भी
तेरा दिल वो शहर है
जिस शहर से जाके लौटा ना मैं कभी
लापता सा मिल जाऊं कहीं तो
मुझसे भी मुझे मिला दे जरा
ए मेरे दिल मुबारक हो, यही तो प्यार है
ए मेरे दिल मुबारक हो, यही तो प्यार है
इश्क मुबारक, दर्द मुबारक
इश्क मुबारक, दर्द मुबारक
इश्क मुबारक, दर्द मुबारक
इश्क मुबारक, दर्द मुबारक