JUDAIYAAN Album Song Hindi Lyrics #Darshan Raval, Shreya Ghoshal
Song Credits:
Song: Judaiyaan
Singer: Darshan Raval, Shreya Ghoshal;
Lyricist: Rashmi Virag;
Music Label: Indie Music Label;
Hindi Lyrics:
दर्द की महफिल सजा के
फिर से तन्हा हो गया।
रात दिन बस रो रहा है
नाम लेकर तेरा।
जिसको खुदा था बनाया
सर जिसके आगे झुकाया
उसने ही तोड़ा मेरा दिल
और देके मुझको गया।
ये जुदाईयां वे।
ये जुदाईयां वे।
ये जुदाईयां वे।
ये जुदाईयां वे।
जुदाईयां वे।
कर लूं मैं कैसे यकीन
तू मेरे पास है ही नहीं।
अभी तो कल ही आया था तू
ख्वाबों में|
याद आती है जब तेरी
सांस रुक जाती है मेरी।
रोज मरती हूं ऐसे में
खुद में ही।
बस इतनी सी दुआ है
मुझे इश्क में जो मिला है
दुश्मन को भी ना मिले
ऐसी सजा।
ये जुदाईयां वे।
ये जुदाईयां वे।
ये जुदाईयां वे।
ये जुदाईयां वे।
ये जुदाईयां वे।
ये जुदाईयां वे।