KISI DISCO MEIN JAYEN Hindi Lyrics #Alka Yagnik, Udit Narayan @BadeMiyan Chote Miyan
Song Credits:
Song: Kisi Disco Mein Jayen
Movie: Bade Miyan Chote Miyan
Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
Lyricist: Sameer
Hindi Lyrics:
किसी डिस्को में जाएं, किसी होटल में खाएं।
किसी डिस्को में जाएं, किसी होटल में खाए।
कोई देख लेना हमें यहां, कहीं घूम के आए हम ।चलो इश्क लड़ाए, चलो इश्क लड़ाए
चलो इश्क लड़ाए सनम ।
चलो इश्क लड़ाए, चलो इश्क लड़ाए
चलो इश्क लड़ाए सनम ।
किसी डिस्को में जाएं, किसी होटल में खाएं।
किसी डिस्को में जाएं, किसी होटल में खाए।
कोई देख लेना हमें यहां, कहीं घूम के आए हम ।चलो इश्क लड़ाए, चलो इश्क लड़ाए
चलो इश्क लड़ाए सनम ।
चलो इश्क लड़ाए, चलो इश्क लड़ाए
चलो इश्क लड़ाए सनम ।
मेरी रामकली मैं तुझ पे, दिल जान से मरता हूं,
लेकिन ये सच है तेरे, भाई से डरता हूं।
मेरी रामकली मैं तुझ पे, दिल जान से मरता हूं,
लेकिन ये सच है तेरे, भाई से डरता हूं।
छोड़ो मुझे यूं क्या लेना आ जाओ पास में।
मर जाए ना यूं ही, मिलने की प्यास में ।
कोई देख लेना हमें यहां, कहीं घूम के आए हम ।
चलो इश्क लड़ाए, चलो इश्क लड़ाए
चलो इश्क लड़ाए सनम ।
चलो इश्क लड़ाए, चलो इश्क लड़ाए
चलो इश्क लड़ाए सनम ।
यहां प्यार किसी से करना, आसान नहीं रहता। दीवानों को नहीं मिलता, एक पल को भी आराम।
एक मैं हूं, एक तू है, कोई दूजा तो नहीं
बाहों में भाग लेगा, माफ कर दी है।
यही कोई देख लेना। हमें यहां कहीं घूम के आए हम
चलो इश्क लड़ाए। चलो इश्क लड़ाए, चलो इश्क लड़ाए सनम मौका।