TERE MERE DARMIYAAN HAI BAATEIN ANKAHI Hindi Lyrics #Armaan Malik @CHEF
Song credits:
Song: Tere Mere
Movie: CHEF
Singer: Armaan Malik
Lyrics: Rashmi Virag
Music Label – T-Series
Hindi Lyrics:
तेरे मेरे दरमियां है बातें अनकही
तू वहां है मैं यहां क्यों
साथ हम नहीं?
तेरे मेरे दरमियां है बातें अनकही
तू वहां है मैं यहां क्यों
साथ हम नहीं
फैसले जो किए, फासले ही मिले,
राहें जुदा हो गई।
ना तू गलत ना मैं सही ।
ले जा मुझे साथ तेरे, मुझको ना रहना साथ मेरे
ले जा मुझे साथ तेरे, मुझको ना रहना साथ मेरे।
ले जा मुझे।
ले जा मुझे।
थोड़ी सी दूरियां है, थोड़ी मजबूरियां है?
लेकिन है जानता मेरा दिल।
एक दिन तू आएगा?
जब तू लौट आएगा ?
तब तू मुस्कुराएगा मेरा दिल।
सोचता हूं यही!
बैठे बैठे यूं ही, राहें जुदा क्यों हो गई?
ना तू गलत ना मैं सही
ले जा मुझे साथ तेरे,
मुझको ना रहना साथ मेरे ।
ले जा मुझे साथ तेरे,
मुझको ना रहना साथ मेरे।
ले जा मुझे।
ले जा मुझे।
यादों से लड़ रहा हूं, खुद से झगड़ रहा हूं।
आंखों में नींद ही नहीं है।
तुझसे जुदा हुए तो लगता ऐसा है मुझको
दुनिया मेरी बिखर गई है हो।
दोनों का था सफर, मंजिलों पर आकर
राहें जुदा क्यों हो गई?
ले जा मुझे साथ तेरे,
मुझको ना रहना साथ मेरे ।
ले जा मुझे साथ तेरे,
मुझको ना रहना साथ मेरे।
ले जा मुझे।
ले जा मुझे।
सुन मेरे खुदा, बस इतनी सी मेरी दुआ
लौटा दे हमसफर मेरा. जाएगा कुछ नहीं तेरा।
तेरे ही दर पर हूं खड़ा।
जाऊं तो जाऊं मैं कहां, तकदीर को बदल मेरी।
मुझ पर होगा करम तेरा।