MAN MERA MANDIR, SHIV MERI PUJA Hindi Lyrics #Anuradha Paudwal @Shiv Aaradhana
Song Credits:
Shiv Bhajan: Man Mera Mandir Shiv Meri Puja
Album: Shiv Aaradhana
Singer: Anuradha Paudwal
Music Label:T-Series
Hindi Lyrics:
सत्य है ईश्वर!
शिव है जीवन!
सुंदर ये संसार है।
तीनो लोक हैं तुझ में,
तेरी माया अपरंपार है।
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा।
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा।
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा,
बोले सत्यम शिवम,
बोले तू सुंदरम।
मन मेरे शिव की महिमा के गुण जा।
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा,
बोले सत्यम शिवम। बोले तू सुंदरम!
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाए जा।
मन मेरा मंदिर!
शिव मेरी पूजा!
पार्वती प्रभु सीता बनकर,
जय श्रीराम के सम्मुख आई।
पार्वती प्रभु सीता बनकर,
जय श्रीराम के सम्मुख आई।
राम ने उनको. माता कहकर,
शिव शंकर की महिमा गाई।
शिव भक्ति में सब कुछ सूझा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा ।
बोले सत्यम शिवम
बोले तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा के,
गुण गाए जाए
मन मेरा मंदिर।
शिव मेरी पूजा!
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय।
ओम नमः शिवाय
तेरी जटा से निकली गंगा
और गंगा ने भीष्म दिया है।
तेरी जटा से निकली गंगा
और गंगा ने भीष्म दिया है।
तेरे भक्तों की शक्ति ने,
सारे जगत को दीप दिया है।
तुझको सब लोगों ने पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोले, तू सुंदरम मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाए जाए।
मन मेरा मंदिर
शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा।
बोले सत्यम शिवम
बोले तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा के,
गुण गाए जाए!
मन मेरा मंदिर!
शिव मेरी पूजा!
मन मेरा मंदिर!
शिव मेरी पूजा!