O BANDEYA, TERI MANJILEN HUI GUMSHUDA (MEER-E-KAARWAN) Hindi Lyrics #Amit Mishra, Neeti Mohan @Lucknow Central
Song Credits:
Song: Meer-e-Kaarwan;
Movie: Lucknow Central;
Singers: Amit Mishra, Neeti Mohan;
Lyrics: AdheeshVerma;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
ओ बंदेया ओ बंदेया
ओ बंदेया ओ बंदेया
ओ बंदेया ओ बंदेया
तेरी मंज़िलें हुईं गुमशुदा
फिर भी रास्ता है तेरा मेहेरमा
ओ मीर ए कारवाँ
तेरी राहों पे रवाँ
की मेरे नसीबों में
हो कोई तो दुआ
ओ मीर ए कारवाँ
ले चल मुझे वहाँ
ये रात बने जहाँ सुबह
मीर ए कारवाँ
ओ मीर ए कारवाँ
ओ बस कर दिल अब बस कर भी
हो बस कर दिल अब बस कर भी
उस राह मुझे जाना ही नहीं
पल दो पल का साथ सफ़र फिर
होगी जुदा रहगुज़र
नदिया थाम के जो बहते रहे
मिलते हैं वो किनारे कहाँ
ओ मीर ए कारवाँ
तेरी राहों पे रवाँ
की मेरे नसीबों में
हो कोई तो दुआ
ओ मीर ए कारवाँ
ले चल मुझे वहाँ
ये रात बने जहाँ सुबह
मीर ए कारवाँ
ओ मीर ए कारवाँ
हो
बहार क्यों तेरे दर ना आती
है क्या भरम जो नज़र दिखाती
अब और कितनी ये रात बाक़ी
है रात बाक़ी ये रात बाक़ी
निगल ना जायें तुझे ये साये
गले में घुटती हैं सर्द आहें
बता ओ बंदे क्यों मात खाये
क्यों मात खाये रे
हाँ
लागे ना दिल अब लागे नहीं
लागे ना दिल अब लागे नहीं
मेरे पैरों तले निकली जो ज़मीं
इस बस्ती में था मेरा घर
उसे किस की लगी फिर नज़र
वो जो सपनों का था काफ़िला
ऐसा झुलसा की अब है धुआँ
ओ मीर ए कारवाँ
तेरी राहों पे रवाँ
की मेरे नसीबों में
हो कोई तो दुआ
ओ मीर ए कारवाँ
ले चल मुझे वहाँ
ये रात बने जहाँ सुबह
मीर ए कारवाँ
ओ मीर ए कारवाँ
चल अकेला राही
चल चल अकेला राही
हाफ़िज़ तेरा इलाही हाफ़िज़ तेरा इलाही
चल अकेला राही
चल चल अकेला राही
हाफ़िज़ तेरा इलाही हाफ़िज़ तेरा इलाही
चल अकेला राही
चल चल अकेला राही
हाफ़िज़ तेरा इलाही हाफ़िज़ तेरा इलाही
चल अकेला राही
चल चल अकेला राही
हाफ़िज़ तेरा इलाही हाफ़िज़ तेरा इलाही