TUM SE HI @Jab We Met

NA HAI YE PAANA, NA KHONA HI HAI (TUM SE HI) Hindi Lyrics #Mohit Chauhan @Jab We Met

Song Credits:
Song: Tum Se Hi
Movie: Jab We Met
Singer: Mohit Chauhan
Lyricist: Irshad Kamil
Music Label – T-Series

Hindi Lyrics:
ना है ये पाना, ना खोना ही है।
तेरा ना हो ना जाने, क्यों होना ही है?

तुमसे ही दिन होता है, सुरमई शाम आती है,
तुमसे ही, तुमसे ही।
हर घड़ी सांस आती है, जिंदगी कहलाती है,
तुमसे ही, तुमसे ही।

ना है ये पाना, ना खोना ही है।
तेरा ना हो ना जाने, क्यों होना ही है?

आंखों में आंखें तेरी, बाहों में बाहें तेरी
मेरा ना मुझ में कुछ रहा, हुआ क्या?

बातों में बातें तेरी, रातें सौगातें तेरी,
क्यों तेरा सब ये हो गया, हुआ क्या?

मैं कहीं भी जाता हूं, तुमसे ही मिल जाता हूं,
तुमसे ही, तुमसे ही।

शोर में खामोशी है, थोड़ी सी बेहोशी है,
तुमसे ही, तुमसे ही।

आधा सा वादा कहीं, आधे से ज्यादा कभी,
जी चाहे कर लूं इस तरह, वफा का।

छोड़े ना छूटे कभी, तोड़े ना टूटे कभी,
जो धागा तुमसे जुड़ गया, वफा का।

मैं तेरा शर्मा आया हूं, जो भी मैं बन पाया हूं ,
तुमसे ही, तुमसे ही ।

रास्ते मिल जाते हैं, मंजिलें मिल जाती हैं,
तुमसे ही, तुमसे ही ।

ना है ये पाना, ना खोना ही है।
तेरा ना हो ना जाने, क्यों होना ही है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.