OH HUMSAFAR, OH HUMNAVA Hindi Lyrics #Neha Kakkar, Tony Kakkar
Song Credits:
Song: Oh Humsafar
Singers: Neha Kakkar, Tony Kakkar
Lyrics: Manoj Muntashir
Music Label: T-Series
Hindi Lyrics:
मेरे तो सारे सवेरे!
बाहों में तेरी ठहरे।
मेरी तो सारी शामें!
तेरे साथ आ रही है।
मेरे तो सारे सवेरे!
बाहों में तेरी ठहरे।
मेरी तो सारी शामें!
तेरे साथ आ रही है।
तुमसे मेरा जीना मरना।
थोड़ा सा भी शक ना करना।
तुम चल रहे तो सांसे।
मेरे साथ चल रही हैं।
ओ हमसफर ओ हमनवा!
बेशर्त में तेरा हुआ।
पास आओ मैं तुम्हें।
देख लूं करीब से।
आंखों को ये राहत।
मिलती है नसीब से।
बाजू में तुम मुझे बेतहाशा घेरे हो।
कल की फिक्र है कि से?
तुम अभी तो मेरे हो!
मैं सिर्फ तेरा रहूंगा,
तुझसे है वादा ये मेरा।
तुम आ मिले मुस्कुरा के,
मेरा प्यार हक है तेरा।
तुमसे मेरा जीना मरना।
थोड़ा सा भी शक ना करना।
तुम चल रहे तो सांसे।
मेरे साथ चल रही हैं।