QATRA Hindi Lyrics #Stebin Ben
Song Crediits:
Song: Qatra;
Singer: Stebin Ben;
Lyricist: Sanjeev Chaturvedi;
Music Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd;
दिल दरबदर है
आशियाँ ढूंढता है
तेरी आँखों में यह
ख्वाबगाह ढूंढता है
बेपनाह है ज़रा मेहरबान
क़तरा ही तो माँगा है
समंदर तो नही माँगा
बस इश्क़ ही माँगा है
अंबर तो नही माँगा
क़तरा ही तो माँगा है
समंदर तो नही माँगा
मेरे सीने पे रख हाथ अपना ज़रा
गौर से सुन मेरी धड़कने कह रही
सुनले दिल की ज़ुबान मेहरबान
क़तरा ही तो माँगा है
समंदर तो नही माँगा
बस इश्क़ ही माँगा है
अंबर तो नही माँगा
क़तरा ही तो माँगा है
समंदर तो नही माँगा
क़तरा ही तो माँगा है
समंदर तो नही माँगा
आँखों की आरज़ू, है तुम रहो सामने
एक लम्हा कभी दूर जाना नही
आँखों की आरज़ू, है तुम रहो सामने
एक लम्हा कभी दूर जाना नही
कर दे ऐसा ज़रा मेहरबान
क़तरा ही तो माँगा है
समंदर तो नही माँगा
बस इश्क़ ही माँगा है
अंबर तो नही माँगा
क़तरा ही तो माँगा है
समंदर तो नही माँगा
क़तरा ही तो माँगा है
समंदर तो नही माँगा