RAAH MEIN UN SE MULAAKAAT HO GAYI, JISSE DARTE THE WAHI BAAT HO GAYI Hindi Lyrics #Kumar Sanu, Alka Yagnik @Vijaypath:
Song Credits:
Song: Raah Mein Un Se Mulaakaat Ho Gayi
Movie: Vijaypath
Singer: Kumar Sanu, Alka Yagnik
Lyricist: Zameer Kazmi
Hindi Lyrics:
राह में उनसे, मुलाकात हो गई।
राह में उनसे, मुलाकात हो गई।
जिससे डरते थे, वही बात हो गई।
राह में उनसे, मुलाकात हो गई।
राह में उनसे, मुलाकात हो गई।
जिससे डरते थे, वही बात हो गई।
इश्क के नाम से डर लगता था।
दिल के अंजाम से डर लगता था।
इश्क के नाम से डर लगता था।
दिल के अंजाम से डर लगता था।
दिल के अंजाम से डर लगता था।
आशिक वो भी मेरे साथ हो गई।
आशिक वो भी मेरे साथ हो गई।
जिससे डरते थे, वही बात हो गई।
तेरे बिन कुछ नहीं भाता है मुझे,
हर तरफ तू नजर आता है मुझे।
तेरे बिन कुछ नहीं भाता है मुझे,
हर तरफ तू नजर आता है मुझे।
हर तरफ तू नजर आता है मुझे।
जिंदगी तारों की बारात हो गई।
जिंदगी तारों की बारात हो गई।
जिससे डरते थे वही बात हो गई।
आंखें रोए नाम पर तेरे सावन की तरह।
तू समाई दिल में मेरे धड़कन की तरह।
आंखें रोए नाम पर तेरे सावन की तरह।
तू समाई दिल में मेरे धड़कन की तरह,
धड़कन की तरह।
हर तरफ प्यार की बरसात हो गई।
हर तरफ प्यार की बरसात हो गई।
जिससे डरते थे वही बात हो गई।
राह में उनसे मुलाकात हो गई।
राहों में उनसे मुलाकात हो गई।
जिससे डरते थे वही बात हो गई।