TERE BINA KAHI MERA JIYA LAAGE NA Lyrics #Salman Khan @Tere Bina
Hindi Lyrics:
क्यों माने ना
क्यों जाने ना
तेरे बिना कहीं मेरा जिया लागे ना
क्यों माने ना
क्यों जाने ना
तेरे बिना कहीं मेरा जिया लागे ना
तेरे साथ जो पल में बीते
जो साथ वादे लिए थे
उन यादों के सहारे जी रहा हूं
तेरे साथ जो पल में बीते
जो साथ वादे लिए थे
उन यादों के सहारे जी रहा हूं
तेरे बिना विदाउट यू
हम जीना भूल गए हैं विदाउट यू
तेरे बिना विदाउट यू
हम जीना भूल गए हैं विदाउट यू
रखा था जिनके कांधे पे सर
जीने लगे थे जिनसे मिलकर
साथ मेरा जाने क्यों छोड़ा
कसमें तोड़ी वादा क्यों तोड़ा
हर रोज हम थे मिलते
कब जाने दिन वो बीते
उन यादों के सहारे जी रहा हूं
हर रोज हम थे मिलते
कब जाने दिन वो बीते
उन यादों के सहारे जी रहा हूं
तेरे बिना विदाउट यू
हम जीना भूल गए हैं विदाउट यू
तेरे बिना विदाउट यू
हम जीना भूल गए हैं विदाउट यू
तेरे बिना विदाउट यू
हम जीना भूल गए हैं विदाउट यू