TU RANG MAIN TERI PEHCHAAN HOON, TU HAIN TOH MAIN HOON Hindi Lyrics @Sky Force #Arijit Singh , Afsana khan
Song Credits:
Song: Tu Hain Toh Main Hoon
Movie: Sky Force
Singer: Arijit Singh , Afsana khan
Lyrics – Irshad kamil
Music Label: SaReGaMa Music
Hindi Lyrics:
सुबह-सुबह, सुबह-सुबह सुबह तेरी यादें
सुबह-सुबह, सुबह सुबह दिन बना दे
मैं तेरा शौक हूं आ पूरा कर मुझको
दोबारा फिर कहूं, आ पूरा कर मुझको
हक तुझको
तू रंग में तेरी पहचान हूं,
पहचान हूं मैं तेरी जान हूं,
मैं तेरा कोई अरमान हूं, तू है तो मैं हूं
कसमो को भूलूं, तू है तो मैं हूं
मैं तुझ में जी लूं, तू है तो मैं हूं
सीने पर लिख लू, तू है तो मैं हूं
तू है तो मैं हूं
झूठ जुदाईयां झूठ बिछोडे,
याद किसी का हाथ ना छोड़े,
याद कहे यह हमसे अक्सर
तू है तो मैं हूं, तो मैं हूं,
तू है तो मैं हूं
