AA MAA AA TUJHE DIL NE PUKARA @Mamta ka Mandir

AA MAA AA TUJHE DIL NE PUKARA #Babla Mehta @Mamta ka Mandir

Song Credits:
Bhajan: Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara
Album: Mamta ka Mandir
Singer: Babla Mehta
Lyricist: Naqsh Layalpuri
Music Label: T-Series

Hindi Lyrics:
जयकारा शेरावाली दा।

बोल सांचे दरबार की जय!

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा मां।

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
हो शेरावालिए हो।
मेहरा वालिए!

शेरा वाली मेहरा वाली जोता वाली मां
शेरा वाली मेहरा वाली जोता वाली मां
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा।

प्रेम से बोलो, जय माता दी,
सारे बोलो, जय माता दी
मिलके बोलो, जय माता दी।
फिर से बोलो, जय माता दी।

मैंने मन से तेरी पूजा।
की है सांझ सवेरे।
मुझको दर्शन देके मैया
भाग जगा दे मेरे।

मैंने मन से तेरी पूजा।
की है सांझ सवेरे।
मुझको दर्शन देके मैया
भाग जगा दे मेरे।
मुझको दर्शन देके मैया
भाग जगा दे मेरे।

हो मैया मैया बोले मेरा
मैया मैया बोले मेरा
मन एक तारा मां।

आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा

प्रेम से बोलो, जय माता दी,
सारे बोलो, जय माता दी
मिलके बोलो, जय माता दी।
जोर से बोलो, जय माता दी।

तूने ही पाला है मुझको।

तू ही मुझे संभाले।

तूने ही मेरे जीवन में।

पल-पल की यह उजाले।

तूने ही पाला है मुझको।
तू ही मुझे संभाले।
तूने ही मेरे जीवन में।
पल-पल की यह उजाले।

तूने ही पाला है मुझको।
तू ही मुझे संभाले।
तूने ही मेरे जीवन में।
पल-पल की यह उजाले।

हो चरणों में तेरे मैंने।
चरणों में तेरे मैंने।
तन मन वारा मा।

आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा

आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा

प्रेम से बोलो, जय माता दी,
ओ मैं नई सुनिया, जय माता दी,
सारे बोलो, जय माता दी
मिलके बोलो, जय माता दी।

मान ले मेरी विनती मैया

एक झलक दिखला दे।

रूप की शीतल किरणों से

नैनो के द्वार सजा दे।

मान ले मेरी विनती मैया
एक झलक दिखला दे।
रूप की शीतल किरणों से
नैनो के द्वार सजा दे।

रूप की शीतल किरणों से
नैनो के द्वार सजा दे।

हो
नैनो को रूप तेरा।
नैनो को रूप तेरा।
लगता है प्यारा मां।

आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा।
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा।

दिल ने पुकारा, तू है मेरा सहारा मां
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा।

जय माता दी।
जय माता दी।
जय माता दी।
जय माता दी।

कष्ट निवारे, शेरावाली
पार लगा दे, शेरावाली।
है दुख हरनी, शेरावाली
बिगड़ी बना दे, शेरावाली

प्रेम से बोलो जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
मिलकर बोलो जय माता दी
जोर से बोलो जय माता दी

शेरा वालिए
मेहरा वालिए
पहाड़ा वालिए।
जोता वालिए।
लाटा वालिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.