AAOGE JAB TUM, O SAAJNA Hindi Lyrics #Ustad Rashid Khan @Jab We Met
Song Credits:
Song: Aaoge Jab Tum
Film: Jab We Met
Singer: Ustad Rashid Khan
Lyricist: Faaiz Anwar
Music Label: T-Series
Hindi Lyrics:
आओगे जब तुम ओ साजना!
आओगे जब तुम ओ साजना
अंगना फूल खिलेंगे।
बरसेगा सावन, बरसेगा सावन,
झूम झूम के
दो दिल ऐसे मिलेंगे।
नैना तेरे कजरारे है, नैनो पे हम दिल हारे हैं
अनजाने कि तेरे नैनों ने, वादे किए कई सारे हैं।
सांसो की लए मद्धम चले
बरसेगा सावन, बरसेगा सावन
झूम झूम के।
दो दिल ऐसे मिलेंगे।
आओगे जब तुम ओ साजना,
अंगना फूल खिलेंगे।
है जिंदगी तेरे हाथों में।
चंदा को ताकू रातों में।
है जिंदगी तेरे हाथों में।
चंदा को ताकू रातों में।
पलकों के झिलमिल तारे हैं
आना भरी बरसातों में ।
सपनों का जहां, होगा केला केला।
बरसेगा सावन झूम झूम के, दो दिल ऐसे मिलेंगे।