BAHARA Hindi Lyrics #Shreya Ghoshal, Sona Mohapatra @I Hate Luv Storys
Song Credits:
Song: Bahara;
Movie: I Hate Luv Storys;
Singer: Shreya Ghoshal, Sona Mohapatra;
Lyricist: Kumaar;
Music Label: Sony Music Entertainment Pvt. Ltd.;
Hindi Lyrics:
हो तोरा साजन
आयो तोरे देश
बदली बदरा, बदला सावन
बदला जग ने भेस रे
तोरा साजन
आयो तोरे देश
सोई सोई पलकों पे चल के
मेरे सपनों की खिड़की पे आ गया
आते जाते फिर मेरे दिल के
इन हाथों में वो खत पकड़ा गया
प्यार का
लफ़्ज़ों में रंग हैं प्यार का
बहारा बहारा
हुआ दिल पहली बार वे
बहारा बहारा
की चैन तो हुआ फरार वे
बहारा बहारा
हुआ दिल पहली पहली बार वे
वो, कभी दिखे ज़मीन पे
कभी वो चाँद पे
ये नज़र कहे उसे यहाँ
मैं रख लूँ बाँध के इक साँस में
धड़कनो के पास में
हाँ पास में घर बनाये
हाये भूले ये जहाँ
बहारा बहारा
हुआ दिल पहली बार वे
बहारा बहारा
की चैन तो हुआ फरार वे
बहारा बहारा
हुआ दिल पहली पहली बार वे
जो ये बदलियाँ वो छेड़ दे
तो छलके बारिशें
वो दे आहटें करीब से
तो बोले ख्वाहिशें के आज कल
ज़िंदगी हर एक पल
हर एक पल से चाहे
हाए जिसका दिल हुआ
बहारा बहारा
हुआ दिल पहली बार वे
बहारा बहारा
की चैन तो हुआ फरार वे
बहारा बहारा
हुआ दिल पहली पहली बार वे
सोई सोई पलकों पे चल के
मेरे सपनों की खिड़की पे आ गया
आते जाते फिर मेरे दिल के,
इन हाथों मैं वो खत पकड़ा गया
प्यार का
लफ़्ज़ों में रंग हैं प्यार का
बहारा बहारा
हुआ दिल पहली बार वे
बहारा बहारा
की चैन तो हुआ फरार वे
बहारा बहारा
हुआ दिल पहली पहली बार वे