BEWAJAH Album Song Hindi Lyrics #Hardil Pandya
Song Credits:
Song: Bewajah;
Singer: Hardil Pandya;
Lyrics: Shravan Pundirr
Hindi Lyrics:
क्यों तोड़े तूने सारे वादे
तन्हा छोड़ा राहों में लाके
आंखें मेरी बिन तेरे जागे
जाऊं मैं कहां
ना आहटे हैं पीछे भागे
थक गया हूं जागे जागे
दर्द भी अब आंखें मांगे
रो लूं मैं जरा
मेरी तकदीर थी तू
मैं तेरा नसीब था
क्यों मिल ना पाए ये बता
तोड़ा क्यों छोड़ा तन्हा मुझको बेवजह
तेरी ही यादें हैं बस अब तो हर जगह
आंसुओं की बारिश है और तन्हा मैं खड़ा
तेरी ही यादें हैं बस अब तो हर जगह
पहली मुलाकात की वो रात
तेरा साथ वो बरसात
याद आती हैं
कहना पाया जो मैं दिल की बात
वो जज्बात बन बह जाती है
याद आती है
तेरा हर ख्वाब मेरा था
फलक पर बस सवेरा था
ना हो पाया किसी का दिल ये तेरा था
तोड़ा क्यों छोड़ा तन्हा मुझको बेवजह
तेरी ही यादें हैं बस अब तो हर जगह
आंसुओं की बारिश है और तन्हा मैं खड़ा
तेरी ही यादें हैं बस अब तो हर जगह
तोडा क्यों मुझे छोड़ा क्यों
तोडा क्यों मुझे छोड़ा क्यों
तोडा क्यों मुझे छोड़ा क्यों
बेवजह
तोडा क्यों मुझे छोड़ा क्यों
तोडा क्यों मुझे छोड़ा क्यों
तोडा क्यों मुझे छोड़ा क्यों
बेवजह