BEWAJAH Hindi Lyrics #Himesh Reshammiya @Sanam Teri Kasam
Song Credits:
Song: Bewajah,
Movie: Sanam Teri Kasam;
Singer: Himesh Reshammiya;
Lyricist: Sameer Anjaan;
Music Label: Eros Now;
Hindi Lyrics:
यादों की कैद में, गिरफ्तार हो गया दिल
दरबदर इश्क में तार तार हो गया दिल।
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा।
रहनुमा रहनुमा रहनुमा।
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
रहनुमा रहनुमा रहनुमा।
किसी और को तू चाहे।
किसी और को तू सोचे
इस दिल को नहीं ये गवारा है।
फुरकत का शरारा है, ऐसा अंगारा है
तेरी तिष्णगी ने मुझे मारा है।
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
रहनुमा रहनुमा रहनुमा।
रहे साथ अधूरापन, चाहे मैं जहां भी रहूं।
कहीं सब् मुझे ना आता है?
मेरी बेरंग दुनिया में।
मेरे साथ तेरा हो ना!
मुझे राहत क्यों दे जाता है?
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा।
रहनुमा रहनुमा रहनुमा।
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
रहनुमा रहनुमा रहनुमा।
यादों की कैद में गिरफ्तार हो गया दिल
दरबदर इश्क में तार तार हो गया दिल
बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा।
रहनुमा रहनुमा रहनुमा।