BHEEGI BHEEGI SI BARSAAT BHI HAI Album Song Hindi Lyrics: Neha Kakkar, Tony Kakkar
Song Credits:
Song: Bheegi Bheegi;
Lyricist: Tony Kakkar, Prince Dubey
Singers: Neha Kakkar, Tony Kakkar;
अब क्या नजारों में रखा है
तेरा चेहरा काफी है
अब क्या नजारों में रखा है
तेरा चेहरा काफी है
तुझसे ही खुश रहता है दिल
तुझसे ही नाराज भी है
यू भीगी भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
यू भीगी भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
अब ये मोहब्बत कम ना होगी
मरते दम तक खत्म ना होगी
सिर्फ लबों पे बात नहीं मेरे
दिल में यही जज्बात भी है
यू भीगी भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
यू भीगी भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
दिल का रिश्ता तोड़ जो दोगे
मारे जाएंगे छोड़ जो दोगे
तेरे संग जी सकता हूं
उतनी ही सासें है मेरे पास भी है
यू भीगी भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
यू भीगी भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है