BHEEGI BHEEGI RAATON MEIN Hindi Lyrics #Adnan Sami:
Song Credits:
song: Bheegi Bheegi Raaton Mein;
Singer: Adnan Sami;
Album: Kabhi To Nazar Milao;
Hindi Lyrics:
भीगी भीगी रातों में, फिर तुम आओ ना
भीगी भीगी रातों में, फिर तुम आओ ना
ऐसी बरसातों में, आओ ना, आओ ना
भीगी भीगी रातों में, फिर तुम आओ ना
हो भीगी भीगी रातों में
फिर तुम आओ ना
ऐसी बरसातों में, आओ ना
हो ऐसी बरसातों में
आओ ना…, आओ ना…
आ रही है तेरी यादें
दिल मेरा फिर बेकरार है
तुम मिलोगी, हाँ मिलोगी
दिल को मेरे, ऐतबार है
खुली हैं ये बाहें
देखें ये निगाहें
रस्ता तेरा, ज़रा मुस्कुरा के
फिर से दिखा दे वो ही अदा
या तो मेरी यादों में
या तो मेरी यादों में, आओ ना
भीगी भीगी रातों में, फिर तुम आओ ना
ऐसी बरसातों में
आओ ना, आओ ना
आओ ना