DEEDAR DE @Dus:

DEEDAR DE Song Hindi Lyrics #Sunidhi Chauhan, Krishna @Dus

Song Credits:

Song: Deedar De;

Film: Dus;

Singer: Sunidhi Chauhan, Krishna;

Lyricist: Panchhi Jalonvi;

Music Label: T-Series;

Hindi Lyrics:

है इश्क तो इश्क तो, गले से लगा ले
है इश्क तो इश्क तो, गले से लगा ले
इक झलक को, अँख तरस गयी
इक झलक को, अँख तरस गयी
इक झलक को, अँख तरस गयी
आ सामने और थाम ले
तेरी आमानत यार वे
दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे, दीदार ले, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे, दीदार ले, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे, दीदार ले, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे, दीदार ले, दीदार दे
है इश्क तो इश्क तो, गले से लगा ले

अभी कोई अरमां रंग न लाया
अभी कोई दिल को छल नहीं पाया
अभी कोई अरमां रंग न लाया
अभी कोई दिल को छल नहीं पाया
अभी कोई आँखों में सपना नहीं है
अभी कोई जादू चल नहीं पाया
तू प्यार की ये कश्तियाँ
कर दे ज़रा वे पार रे
दीदार दे, दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे, दीदार दे
है इश्क तो इश्क तो, गले से लगा ले
इक झलक को, अँख तरस गयी
इक झलक को, अँख तरस गयी
इक झलक को, अँख तरस गयी
आ सामने और थाम ले
तेरी आमानत यार वे
दीदार दे

अभी कोई दिल में जश्न हुआ है
अभी कोई ताज़ा ज़ख्म मिला है
अभी ख़ामोशी भी खामोश सी है
अभी कोई मुझको सोच रहा है
बेचैनियाँ, बेताबियाँ
करने लगी सृंगार वे
दीदार दे,
दीदार दे, दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे, दीदार दे
है इश्क तो इश्क तो, गले से लगा ले
इक झलक को, अँख तरस गयी
इक झलक को, अँख तरस गयी
इक झलक को, अँख तरस गयी
आ सामने और थाम ले
तेरी आमानत यार वे
दीदार दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.