DIL GALTI KAR BAITHA HAI #Jubin Nautiyal:

DIL GALTI KAR BAITHA HAI Hindi Lyrics #Jubin Nautiyal

Song Credits:
Song: Dil Galti Kar Baitha Hai
Singer: Jubin Nautiyal;
Lyricist: Manoj Muntashir;
Music Label: T-Series;

Hindi Lyrics:

ये हमने सोच रखा था,
मोहब्बत ना करेंगे हम,
किसी को दिल नहीं देंगे।
किसी पर ना मरेंगे हम

ये हमने सोच रखा था,
मोहब्बत ना करेंगे हम,
किसी को दिल नहीं देंगे।
किसी पर ना मरेंगे हम
तुम्हारी मस्त आँखों ने
एक ऐसा काम कर डाला।
यह दिल चीज क्या है?
कहो तो जान देंगे हम
पलट के इश्क़ की दुनिया से
जाना है बड़ा मुश्किल!
दिल गलती कर बैठा है,
गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा है,
गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा है।
अब बोल हमारा क्या होगा?

बोल हमारा हमारा
बोल हमारा हमारा
बोल हमारा हमारा
ओ यारा बोल हमारा क्या होगा।

खामोशियां सुनते, कब तक रहेंगे हम
मौका है होठों से, आज कुछ तो कहो।
बड़ी वक्त जैसी है, यह जिंदगी यारा।
जरा पास आ आओ, सोचते ना रहो।
तुम अपना लो या ठुकरा दो
तुम्हें हक़ फैसले का है
हमें क्या पूछते हो तुम,
हमारे हाथ में क्या है
कि हम तो कर चुके जाना।
तुम्हें हर सांस में शामिल

दिल गलती कर बैठा है।
गलती कर बैठा है।
दिल गलती कर बैठा है,
गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा है।
अब बोल हमारा क्या होगा?
बोल हमारा, हमारा
बोल हमारा, हमारा
ओ यारा बोल हमारा क्या होगा।
दिल गलती कर बैठा है, गलती कर बैठा है दिल।

के पहले पहले हो गई
हमसे दीदार की गलती
दोबारा कर गए हम
बेइरादा प्यार की गलती
हमें जिद थी तुम्हारे इश्क में हम कत्ल हो जाएं
तो तुम पर मर मिटा ये दिल
आखिरी बार की गलती
कहां आशिक कोई हमसा कहां तुमसा कोई कातिल
दिल गलती कर बैठा है। गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा है, गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा। अब बोल हमारा क्या होगा?
बोल हमारा हमारा
बोल हमारा हमारा
बोल हमारा, बोल हमारा क्या होगा
दिल गलती कर बैठा है, गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा है, गलती कर बैठा है दिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.