KHUSHI JAN BHI TERI Hindi Lyrics #Jubin Nautiyal
Song Credits
Song: Khushi Jab Bhi Teri;
Singer: Jubin Nautiyal;
Lyricist: A M Turaz;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
सारी गलियां तेरी जगमग आ दूंगा मैं।
हर सुबह तेरी खुद को बना दूंगा मैं
सारी गलियां तेरी जगमग आ दूंगा मैं।
हर सुबह तेरी खुद को बना दूंगा मैं
तू चलेगी जो घर से निकल के कहीं
तो रास्ते में खुद को बिछा दूंगा मैं।
खुदा जाने मुझेमें तू क्या देखती है?
मैं तुझमे खुदा का कर्म देखता हूं
खुशी जब भी तेरी।
हो ख़ुशी जब भी तेरी, मैं कम देखता हूँ
खुशी जब भी तेरी मैं कम देखता हूँ
तो दिल में कहा अपने गम देखता हूँ
खुशी जब भी तेरी मैं कम देखता हूं,
देखता हूं।
कई रोज तक पर पानी पीता नहीं फिर
कई रोज तक पर पानी पीता नहीं फिर
मैं जब तेरी आंखों को नाम देखता हूँ!
खुशी जब भी तेरी।
हो तू देखे ना देखे ,हमें गम नहीं,
मगर तुझको देखे बिना हम नहीं।
तू देखे ना देखे हमें गम नहीं,
मगर उसको देखे बिना हम नहीं
ख्यालों में हर पल जो भी रहता है तू
ये’ रहने को जिंदा हमें कम नहीं।
तेरे साथ के एक लमहे मैं भी मैं
तेरे साथ के 100 जनम देखता हूँ
ख़ुशी जब भी
तुझको किया याद दुनिया भुलाई है।
सीने मैं ऐसी अगन इक लगाई है।
तेरी तन्हाई मेरी जान पे बन आई है।
मिलने की मांगू दुआ
मिलने की मांगू दुआ
नजर भर के की जब देखता हूं तुझे मैं
सपनों में दिल की मरहम देखता हूं।
खुशी जब भी तेरी मैं कम देखता हूँ
तो दिल में कहा अपने गम देखता हूँ
खुशी जब भी तेरी मैं कम देखता हूँ
तो दिल में कहा अपने गम देखता हूँ
खुशी जब भी तेरी
खुशी जब भी तेरी
खुशी जब भी तेरी