DIL Hindi Lyrics #Raghav Chaitanya @Ek Villain Returns :
Song Credits:
Song: Dil;
Movie: Ek Villain Returns;
Singer: Raghav Chaitanya;
Lyricist: Kunaal Vermaa;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
फिर अगर मुझे तू कभी ना मिले।
हम सफर मेरा तू बने ना बने।
फासलों से मेरा प्यार होगा ना कम।
तू ना होगा कभी अब जुदा!
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
धड़केगा तू मुझ में सदा।
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
तेरे वास्ते कभी मेरा ये प्यार ना होगा कम!
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
धड़केगा तू मुझ में सदा
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
ना भुला सका मैं तेरी चाहते।
इश्क पर कहां बस किसी का चले?
हो भी जाए मेरी सांसे चाहे खत्म।
कम ना होगी कभी ये वफा?
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
धड़के गा तू मुझ में सदा
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
तेरे वास्ते कभी मेरा यह प्यार ना होगा। कम
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
धड़केगा तू मुझ में सदा
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
हम्म मैं जरूरत हूं तेरी, तू जरूरी है मुझे।
मानता हूं बिन तेरे अधूरी महफिले।
कम नहीं जश्न से ये अकेलापन मेरा।
साथ है रात दिन अब दीवानापन तेरा।
दो मुझे ना कभी मुड़के आवाज तुम।
मैं सुनुँगा तुम्हें हर जगह।
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
धड़केगा तू मुझ में सदा
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
तेरे वास्ते कभी मेरा यह प्यार ना होगा। कम
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।
धड़केगा तू मुझ में सदा
मैंने तेरा नाम दिल रख दिया।