ISHQ HUA @Aaja Nachle

HO AISE CHALE JAB HAWA, ISHQ HUA HI HUA Hindi Lyrics #Sonu Nigam, Shreya Ghoshal @Aaja NachleSingers:

Song Credits:
Song: Ishq Hua
Movie: Aaja Nachle
Singers: Sonu Nigam, Shreya Ghoshal
Lyrics: Jaideep Sahni

Hindi Lyrics:
हलचल हुई जरा शोर हुआ,
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ।
हलचल हुई जरा शोर हुआ,
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ।
ऐसे चले जब हवा,
इश्क हुआ ही हुआ।
ऐसे चले जब हवा,
इश्क हुआ ही हुआ।

हलचल हुई, जरा शोर हुआ,
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ।
हलचल हुई, जरा शोर हुआ,
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ।
ऐसी चले जब हवा,
इश्क हुआ ही हुआ।
ऐसी चले जब हवा,
इश्क हुआ ही हुआ।

इश्क हुआ।

इश्क हुआ।

पलकों से होठों तक, जो राह निकलती है।
गुजरे ना वहां से, ये तेरी गलती है।
हो!
पलकों से होठों तक, जो राह निकलती है।

रहते हैं अब हम वहां,
इश्क हुआ ही हुआ।
हो, ऐसी चली जब हवा,
इश्क हुआ ही हुआ।

इश्क हुआ।

कदमों को संभाले, नजरों का क्या करें।
नजरों को संभाले, तो दिल का क्या करें?
हो, कदमो को संभाले, नजरों का क्या करें,

दिल को संभाले जुबान,
इश्क हुआ ही हुआ ।
ऐसी चले जब हवा,
इश्क हुआ ही हुआ ।

हलचल हुई, जरा शोर हुआ,
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ।
हलचल हुई, जरा शोर हुआ,
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ।
इश्क हुआ, इश्क हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.