HO NAHIN SAKTA @Diljale

KISI KE ISHQ MEIN KHUD KO MITA LOON, HO NAHIN SAKTA Hindi Lyrics #Udit Narayan @Diljale

Song Credits:
Song: Ho Nahin Sakta
Movie: Diljale
Singer: Udit Narayan
Lyricist: Javed Akhtar
Music Label : T-Series

Hindi Lyrics:
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता।

किसी के इश्क में खुद को मिटा लूं,
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता।

किसी की याद में नींदें उड़ा लूं ।
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता।

मेरे ख्वाबों में जो लड़की है,
सचमुच हो नहीं सकती।
मेरे ख्वाबों में जो लड़की है,
सचमुच हो नहीं सकती।

किसी को भी मैं ख्वाबों में बसा लूं,
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता।

इस दिल पे, कागज पे, ख्वाबों पे, रंगों से,
झलकी जो तस्वीर है ।
होठों में कलियां हैं ।
आंखों में, सागर है
जुल्फों में, जंजीर है,

दिल नशी है वो, वो लाजमी।
सारी दुनिया में सबसे हंसी!

जो है तस्वीर इस दिल में,
कहीं वो मिल नहीं सकती।
जो है तस्वीर इस दिल में,
कहीं वो मिल नहीं सकती।
और उसके बिन कहीं दिल मैं लगा लूं!

हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता।

सपनों के, दर्पण में,
पलकों के, चिलमन में।
मेरे मन में। रहती है जो
रंगत है, खुशबू है, नगमा है, जादू है।
क्या कहना? ऐसी है वो
मेरे ख्वाबों की मूरत है।
वो क्या कहें, कैसी सूरत है ।

वो जिसे दिल ढूंढ़े दुनिया में
कहीं वो हो नहीं सकती।
जिसे दिल ढूंढ़े दुनिया में,
कहीं वो हो नहीं सकती।
तो फिर ये दिल की दुनिया में सजा लूं?

हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता ,
हो नहीं सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.