JANE KYU LOG MOHABBAT KIYA KARTE HAI Hindi Lyrics #Lata Mangeshkar @Mehboob Ki Mehandi
Song Credits:
Song: Jane Kyu Log Mohabbat Kiya Karte Hain;
Movie: Mehboob Ki Mehandi;
Singer: Lata Mangeshkar;
Lyricist: Anand Bakshi;
Hindi Lyrics:
इस ज़माने में, इस मोहब्बत में
कितने दिल तोड़े, कितने घर फूँके
जाने क्यों लोग मोहब्बत, किया करते हैं
जाने क्यों लोग मोहब्बत, किया करते हैं
दिल के बदले दर्द-ए-दिल, लिया करते हैं
जाने क्यों लोग मोहब्बत, किया करते हैं
तनहाई मिलती है, महफ़िल नहीं मिलती
राह-ए-मोहब्बत में, कभी मंज़िल नही मिलती
दिल टूट जाता है, नाकाम होता है
उल्फ़त में लोगों का यही अंजाम होता है
कोई क्या जाने, क्यों ये परवाने
क्यों मचलते है, ग़म में जलते हैं
आहें भर-भर के दीवाने, जिया करते हैं
आहें भर-भर के दीवाने, जिया करते हैं
जाने क्यों लोग मोहब्बत, किया करते हैं
सावन में आँखो को, कितना रूलाती है
फुर्सत में जब दिल को, किसी की याद आती है
ये ज़िन्दगी यूं ही, बर्बाद होती है
हर वक़्त होठों पे कोई, फ़रियाद होती है
ना दवाओं का, नाम चलता है
ना दुआओं से, काम चलता है
ज़हर ये फिर भी सभी क्यों, पिया करते हैं
ज़हर ये फिर भी सभी क्यों, पिया करते हैं
जाने क्यों लोग मोहब्बत, किया करते हैं
महबूब से हर ग़म, मनसूब होता है
दिन रात उल्फ़त में, तमाशा खूब होता है
रातों से भी लंबे, ये प्यार के किस्से
आशिक़ सुनाते हैं वफ़ा-ए-यार के किस्से
बेमुरव्वत है, बेवफा है वो
उस सितमगर का, अपने दिलबर का
नाम ले लेके दुहाई, दिया करते हैं
नाम ले लेके दुहाई, दिया करते हैं
जाने क्यों लोग मोहब्बत, किया करते हैं