JHAK MAAR KE Hindi Lyrics #Neeraj Shridhar, Harshdeep Kaur @Desiboyz
Song Credits:
Song: Jhak Maar Ke;
Movie: Desi Boyz;
Singer: Neeraj Shridhar, Harshdeep Kaur;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
अब न तू रखना तू
मेरे दिल का ये छोटा मोटा हक़ मार के
गलती से, गलती की
कभी पीछे पीछे आया तेरे झक मार के
अब न तू रखना तू
मेरे दिल का ये छोटा मोटा हक़ मार के
गलती से, गलती की
कभी पीछे पीछे आया तेरे झक मार के
आया तेरे झक मार के
तुझपे न ऐतबार मुझे
फीका लगे तेरा प्यार मुझे
मैं न बनाऊं दिलदार तुझे
सारे सपने थे झूठे
अब तक प्यार के
दिल जाने रब जाने
न खबर पे मैं
तेरे अब दिल हार के
गलती से गलती की
कभी पीछे पीछे आया तेरे झक मार के
जब जब यारा ढूँढो तुझको
पा लूँ मैं खुद को ही
तू ही है मेरा पता
दुनिया भर की कसमें खा कर
करके वादे कहता हूँ
आगे से न होगी खता
हो तुझसे अब न मोहब्बत है
तेरी न मुझको ज़रुरत है
मेरी तो ऐसी सूरत है
लाख जायेंगे यहाँ
अब दिल हार के
लाखों में एक मैं हूँ
कोई आये न आगे अब इस यार के
गलती से गलती की
कभी पीछे पीछे आया तेरे झक मार के
झक मार के, झक मार के
तेरी आँखों में डूबी मैं
देखूं अपनी आँखों को
बीते यूँ ही सारी उम्र
तेरी बाहों में लिपटी मैं
मेरी बाहों में तू हो
दुनिया की हो न खबर
हो न ज़रुरत बातों की
मिले लकीरे हाथों की
सालों से उम्र हो रातों की
ऐसे भी देखे दोनों पल प्यार के
कल ऐसे, पल ऐसे
आने तेरी मेरी चाहतों के इकरार के
गलती से गलती की
कभी पीछे पीछे आया तेरे झक मार के
हो तुझपे न ऐतबार मुझे
फीका लगे तेरा प्यार मुझे
मैं न बनाऊं दिलदार तुझे
सारे सपने ते झूठे
अब तक प्यार के
दिल जाने हो रब जाने
न खबर पे मैं तेरे
अब दिल हार के
गलती से गलती की
कभी पीछे पीछे आया तेरे झक मार के