JO BHI KASMEIN KHAAYI THI HAMNE, WAADA KIYA THA JO MILKE Hindi Lyrics #Alka Yagnik, Udit Narayan @Raaz
Song Credits:
Song: Jo Bhi Kasmein;
Movie: Raaz;
Singers: Udit Narayan, Alka Yagnik;
Lyricist: Sameer;
Music Label:Tips Industries;
Hindi Lyrics:
जो भी कसमें खाई थी हमने
वादा किया था जो मिलके
तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हे याद है
क्या तुम्हे याद है
क्या तुम्हे याद है
दिन वो बड़े हसीन थे
रातें भी खुश नसीब थी
तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हे याद है
क्या तुम्हे याद है
क्या तुम्हे याद है
जागे जागे रहते थे
खोए खोए रहते थे
करते थे प्यार की बातें
कभी तन्हाई में, कभी पुरवाई में
होती थी रोज़ मुलाकातें
तेरी इन बाहों में, तेरी पनाहों में
मैंने हर लम्हा गुज़ारा
तेरे इस चेहरे को, चाँद सुनहरे को
मैंने तो जिगर में उतारा
कितने तेरे करीब था
मैं तो तेरा नसीब था
होठों पे रहता था
हर वक़्त बस नाम तेरा
क्या तुम्हे याद है
हाँ मुझे याद है
हाँ मुझे याद है
दिन के उजालों में, ख्वाबों ख्यालों में
मैंने तुझे पल पल देखा
मेरी ज़िन्दग़ानी तू, मेरी कहानी तू
तू है मेरे हाथों की रेखा
मैंने तुझे चाहा तो
अपना बनाया तो
तूने मुझे दिल में बसाया
प्यार के रंगों से, बहकी उमंगों से
तूने मेरा सपना सजाया
तेरे लबों को चूमके
बाहों में तेरी झूम के
मैंने बसाया था आँखों में तेरे बसेरा
क्या तुम्हे याद है
हाँ मुझे याद है
हाँ मुझे याद है
जो भी कसमें खायी थी हमने
वादा किया था जो मिलके
तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हे याद है
हाँ मुझे याद है
हाँ मुझे याद है