KAISI HAI YE RUT Hindi Lyrics: #Srinivas @Dil Chahta Hai
Song Credits:
Song: Kaisi Hai Ye Rut;
Movie: Dil Chahta Hai;
Singer: Srinivas;
Lyricist: Javed Akhtar;
Music Label: T-Series;
Hindi Lyrics:
कैसी है ये रुत कि जिस में
फूल बनके दिल खिले
कैसी है ये रुत कि जिस में
फूल बनके दिल खिले
घुल रहे हैं रंग सारे
घुल रही हैं खुशबूएं
चाँदनी झरने घटाएं
गीत बारिश तितलियाँ
हम पे हो गये हैं सब मेहरबान
कैसी है ये रुत कि जिस में
फूल बनके दिल खिले
देखो, नदी के किनारे
पंछी पुकारे किसी पंछी को
देखो, ये जो नदी है
मिलने चली है सागर ही को
ये प्यार का ही सारा है कारवान
कैसी है ये रुत कि जिस में
फूल बनके दिल खिले
कैसे, किसी को बतायें
कैसे ये समझाएं , क्या प्यार है
इसमें, बंधन नहीं है
और ना कोई भी, दीवार है
सुनो प्यार की ये निराली है दास्ताँ
कैसी है ये रुत कि जिस में
फूल बनके दिल खिले
घुल रहे हैं रंग सारे
घुल रही हैं खुशबूएं
चाँदनी झरने घटायें
गीत बारिश तितलियाँ
हम पे हो गये हैं सब मेहरबान
कैसी है ये रुत कि जिस में
फूल बनके दिल खिले