KHABAR NAHI @Dostana :

KHABAR NAHI Hindi Lyrics #Shreya Ghoshal, Amanat Ali, Vishal Dadlani, Raja Hasan @Dostana

Song Credits:
Song: Khabar Nahi
Movie: Dostana
Singer: Shreya Ghoshal, Amanat Ali, Vishal Dadlani, Raja Hasan
Lyricist: Anvita Dutt
Music Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd.

Hindi Lyrics:
मेरे मौला मौला मेरे मौला
मन मतवाला क्यों हुआ?
हुआ रे!

मेरे मौला मौला मेरे मौला।
मन मौला मौला मेरे मौला।
मेरे मौला!

किस तरफ है आसमा, किस तरफ जमीन
खबर नहीं खबर नहीं हो ।
जब से आया है सनम
मुझको खुद की भी खबर नहीं, खबर नहीं
हो होश गुल, सपनों के मैं बंधु पुल।

आंखें कब खुली खबर नहीं, खबर नहीं
किस तरफ है आसमान, किस तरफ जमी
खबर नहीं, खबर नहीं।

मेरे मौला मौला मेरे मौला
मन मतवाला क्यों हुआ हुआ रे?
मन मौला मौला मेरे मौला। मेरे मौला!

इट्स गॉट टू बी लव। इट्स गॉट टू बी लव।
इट्स गॉट टू बी लव, कॉज इट रियली गॉटमी गोइंग।
गॉटमी गोइंग
इट्स गॉट टू बी लव, कॉज इट रियली गॉटमी गोइंग।

जाने कब कहां कैसे, तेरे हो गए कैसे?
हम तो सोचते ही रह गए।
और प्यार हो गया।

तेरे ख्वाब दिल सांसे, मिल के खो गए ऐसे।
तुझको देखकर ऐसा तो, कई बार हो गया।

तू कहे दिल यह तेरा ही रहे।
और क्या कहूं खबर नहीं, खबर नहीं
हो, किस तरफ है आसमा, किस तरफ जमीन खबर नहीं।

मेरे मौला मौला मेरे मौला मन मतवाला क्यों हुआ हुआ रे मन मौला मौला मेरे मौला मेरे मौला

किस तरफ है आसमा, किस तरफ जमीन, खबर नहीं।
जब से आया है सनम।
मुझको खुद की भी खबर नहीं
हो होश गुल, सपनों के मैं बांधु पुल।
आंखें कब खुली खबर नहीं, खबर नहीं।

हो किस तरफ है आसमा किस तरफ जमीन, खबर नहीं

इट्स गॉट टू बी लव, कॉज इट रियली गॉटमी गोइंग।
गॉटमी गोइंग
इट्स गॉट टू बी लव, कॉज इट रियली गॉटमी गोइंग।

मेरे मौला मौला मेरे मौला,
मन मतवाला क्यों हुआ हुआ रे
मन मौला मौला मेरे मौला, मेरे मौला।

आएगा वो इस इंतजार में,
उड़ चला दिल वहां, सपने जहां मैं जाऊं।

लगता है वो मेरे करीब है।
ऐसा क्यों है मगर ढूंढे नजर बेकाबू
हो होश गुल, सपनों के मैं बांधु पुल।
आंखें कब खुली खबर नहीं हो,
किस तरफ है आसमान, किस तरफ जमी
खबर नहीं, खबर नहीं

हो जब से आया है सनम
मुझको खुद की भी खबर नहीं, खबर नहीं
हो होश गुल, सपनों के मैं बांधु पुल।

आंखें कब खुली खबर नहीं, खबर नहीं
हो, किस तरफ है आसमान की तरह जमीन
खबर नहीं खबर नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.