KHUDA HAAFIZ @Khuda Haafiz:

HAM MILENGE TAB TALAK KHUDA HAAFIZ Hindi Lyrics @Khuda Haafiz #Vishal Dadlani:

Song Credits:

Song: Khuda Haafiz;

Movie: Khuda Haafiz;

Lyricist: Sayeed Quadri;

Singer: Vishal Dadlani;

Hindi Lyrics:

हम मिलेंगे फिर किसी दिन

तब तलक खुदा हाफिज़

हम मिलेंगे फिर किसी दिन

तब तलक खुदा हाफिज़

ये जुदाईयां है कुछ दिन

तब तलक खुदा हाफिज़

पल ये बीत जाएगा

प्यार लौट आएगा

वक्त का बहता ये दरिया

फिर किनारे लाएगा

याद रखना मुझको मोशिन

तब तलक खुदा हाफिज़

ये जुदाईयां है कुछ दिन

तब तलक खुदा हाफिज़

खुदा हाफिज़

तू मेरी यादों के घर में

हर घड़ी मौजूद है

तू मेरी यादों के घर में

हर घड़ी मौजूद है

मेरे जहन में तुझसे जुड़ा

हर पल कहीं महफूज़ है

दिन ये बीत जाएगा

दिल से तू न जाएगा

वक़्त भी कर ले ये कोशिश

वक़्त हार जाएगा

हम मिलेंगे फिर किसी दिन

तब तलक खुदा हाफिज़

ये जुदाईयां है कुछ दिन

तब तलक खुदा हाफिज़

खुदा हाफिज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.