PAL PAL DIL KE PAAS @Blackmail:

PAL PAL DIL KE PAAS Hindi Lyrics #Kishore Kumar @Blackmail

Song Credits:

Song: Pal Pal Dil Ke Paas;

Movie: Blackmail;

Lyricist: Rajinder Krishan;

Singer: Kishore Kumar;

Hindi Lyrics:

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

जीवन मीठी प्यास ये कहती हो

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए

हर रात यादों की बारात ले आए

मैं सांस लेता हूँ तेरी खुशबू आती है

एक महका महका सा पैगाम लाती है

मेरे दिल कि धड़कन भी तेरे गीत गाती है

पल पल दिल के पास, तुम रहती हो

कल तुझको देखा था मैने अपने आंगन में

जैसे कह रही थी तुम मुझे बाँध लो बन्धन में

ये कैसा रिश्ता है ये कैसे सपने हैं

बेगाने हो कर भी क्यों लगते अपने हैं

मैं सोच मैं रहता हूँ डर डर के कहता हूँ

पल पल दिल के पास, तुम रहती हो

तुम सोचोगी क्यों इतना मैं तुमसे प्यार करूं

तुम समझोगी दीवाना मैं भी इक़रार करूं

दीवानों की ये बातें दीवाने जानते हैं

जलने में क्या मज़ा है परवाने जानते हैं

तुम यूँ ही जलाते रहना आ आ कर ख़्वाबों में

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

जीवन मीठी प्यास ये कहती हो

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.