LOST WITHOUT YOU @Half Girlfriend

JO TUJHSE CHOOTE, RASTE BHI ROOTHE, LOST WITHOUT YOU Hindi Lyrics #Ami Mishra, Anushka Shahaney @Half Girlfriend

Song Credits:
Song: Lost Without You
Movie: Half Girlfriend
Singers: Ami Mishra, Anushka Shahaney
Lyricist: Kunaal Vermaa, Anushka Shahaney
Music Label: Zee Music

Hindi Lyrics:
इज इट समथिंग यू डू!
आई एम सो लॉस्ट विदाउट यू!
बेबी आई मिस यू सो, डोंट गो!
विविन दो, एट स्टील हर्ट्स!
लेट्स ड्राई एंड मेक ए टू वर्क!
बेबी आई मिस यू सो, डोंट गो!

जो तुझ से छूटे।
रस्ते भी रूठे, मंजिल हुई लापता।
हंसते हैं झूठे, अंदर से टूटे!
शिकवे सभी देवता।
तो आओ ना, चले फिर से।
सताओ ना मुझे फिर से।
मैं तन्हा हूं बिना तेरे।
बुलाओ ना मुझे फिर से।
कभी हक तो जाताओ ना,
हूं क्या मैं यह बताओ ना,
तुम्हारी आंखों से दुनिया,
मुझे आकर दिखाओ ना !

इजिट समथिंग यू डू!
आई एम सो लॉस्ट विदाउट यू!
बेबी आई मिस यू सो, डोंट गो।
विविन दो, एट स्टील हर्ट्स!
लेट्स ड्राई एंड मेक इट वर्क
बेबी आई मिस यू सो डोंट गो।

कैसे कहूं, कैसे सहूं,
कैसे जियूं तू बता?
तेरे संग ही तो रहती है मेरी सारी खुशियां।
तेरे मेरे लमहे अधूरे से हैं वहां।
हम को बुलाने लगा फिर वही रास्ता।

आई डोंट रियली नो,
व्हाट आई एम गोना दो।
डू यू सी आ, रे ऑफ होप 4 मी टू!
आई मिस यू कम बैक टू मी।

उम्मीदे फिर से जगाओ ना।
है रोता दिल हंसाओ ना,
तुम्हारी आंखों से दुनिया,
मुझे आकर दिखाओ ना
तो आओ ना चले फिर से,
बताओ ना मुझे फिर से,
मैं तन्हा हूं बिना तेरे
चले फिर से, चले फिर से।

मिटने लगा है सारी हसरतों का धुआं।
आता ही कहां है, लौटकर वक्त बीता हुआ,
था वह साया और साया कब किसी का हुआ?
कहती है जिंदगी मुझे अब तू फिर लौट आ।

चले थे हम किसे पाने,
और आठ है रे कहां जाने?
खड़ी है सामने खुशियां,
तो फिर क्यों दिल नहीं माने?
मिलेगा वह नहीं आगे।
कहां दिल बेवजह भागे,
अभी भी वक्त है यारा,
जीए फिर से।
हां जीए फिर से!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.