MAAHI Hindi Lyrics #Toshi Shabri @RAAZ-The Mystery Continues
Song Credits:
Song: Maahi;
Movie: RAAZ-The Mystery Continues;
Singer: Toshi Shabri;
Music: Sharib – Toshi
Lyrics: Sayeed Quadri
Music Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd.;
Hindi Lyrics:
तुझे मिलके लगा है ये
तुझे ढूंढ रहा था मैं
तुझे मिलके लगा है ये
तुझे ढूंढ रहा था मैं
तुझ में है कुछ ऐसी सुबह सा
जिसकी खातिर मैं था जगा सा
आ तू मेरे ख्वाब सजा जा रे
माही आजा रे, माही आजा रे
तुझ में है कुछ, ऐसी सुबह सा
जिसकी खातिर मैं था जगा सा
आ तू मेरे ख्वाब सजा जा रे
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
मेरे माही, मेरे माही, तू आजा मेरे माही
तुझे मिलके लगा है ये
तुझे ढूंढ रहा था मैं
तुझे मिलके लगा है
ये तुझे ढूंढ रहा था मैं
तुझ में है कुछ ऐसे सुबह सा
जिसको खातिर मैं था जगा सा
आ तू मेरे ख्वाब सजा जा रे
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
मेरे माही मेरे माही तू आजा मेरे माही
दिल रोये या इलाही तू आजा मेरे माही
माही माही माही, माही माही माही
धड़कनों में माही साँसों में है माही
तू ही है मेरे दिल की तमन्ना
तेरी ही यादें हर लम्हा
दे मुझे दे अपना आँचल
धूप में जलता मैं हर पल
तुझ में है कुछ ऐसी घटा सा
जिसके लिए हूँ में प्यासा सा
आ तू मेरी प्यार बुझा जा रे
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
मेरे माही, मेरे माही, तू आजा मेरे माही
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
माही माही माही, माही माही माही
बस मेरा तू माही, सांसो में है माही
हैं मुझे है तेरा अरमान, है तुझे है मेरा बनना
हर घडी तेरी दिल में आहट,
तू मिले मिल जाए राहत
जुड़ के भी तू मुझसे जुदा सा
मिलके भी तू क्यूँ है खफा सा
आजा मेरी बाहों में आजा रे
हो जुड़ के भी तू मुझसे जुदा सा
मिलके भी तू क्यूँ है खफा सा
आजा मेरी बाहों में सजा रे
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
दिल रोये या इलाही, तू आजा मेरे माही
मेरे माही मेरे माही तू आजा मेरे माही
दिल रोये या इलाही तू आजा मेरे माही