MAIN TERA NAAM BATAUN KISKO, YE HAAL SUNAUN KISKO Hindi Lyrics #Bilal Khan, Schumaila Hussain @Khamoshi
Song Credits:
Song: Khamoshi
Drama: Khamoshi
Singer: Bilal Khan, Schumaila Hussain
Lyricist: Major Imran Raza
Hindi Lyrics:
खामोशी कैसी है ये खामोशी?
एक अजीब बजार है दुनिया।
गम हसते ले आओ।
मोल खुशी का पास ना हो तो
गम सस्ते ले आओ।
पैरों पर ना जो देखा मुझे
मुझको तेरी याद आई।
मैंने कहा अपना कोई
एक भी आवाज ना आई!
जिन पर मुरझाई बात अपनी
वो होंठ दिखाऊँ किसको?
मुझे लोग कहे।
तुम्हें दर्द किसी का नाम बताऊं किसको।
तेरा नाम बताऊं किसको,
ये हाल सुनाऊं किसको?
मैं तेरा नाम बताऊं किसको?
ये हाल सुनाऊं किसको?
खामोशी कैसी है ये? खामोशी!
तेज हवा के जोर पे हो जो
तिनका मिले वो कहां?
दिनभर अंदर, तू जलता है।
दिल फिर जले कहां?
उम्मीदों का आराम ना लेना,
और ना करूं दुआ।
आंसू की किस्मत में थे हम
आंसू आने मिला
जो देखा है हर एक दिल में
मैं वो खोट दिखाऊं किसको?
मुझे लोग कहें तो मैं दर्द किसी का
नाम बताऊं किसको?
मैं तेरा नाम बताऊं किसको?
ये हाल सुनाऊं किसको?
मैं तेरा नाम बताऊं किसको?
ये हाल सुनाऊं किसको?