TUM NA HUYE, MERE TO KYA (MAIN TUMHARA) Hindi Lyrics: Jonita Gandhi, Hriday Gattani @Dil Bechara
Song Credits:
Song: Main Tumhara;
Lyricist: Amitabh Bhattacharya;
Singers: Jonita Gandhi & Hriday Gattani;
Music Label: Sony Music India;
Hindi Lyrics:
तुम ना हुए, मेरे तो क्या
तुम ना हुए, मेरे तो क्या
मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा रहा।
मेरे चंदा मैं तुम्हारा सितारा रहा।
रिश्ता रहा। बस रेत का
ए समुंदर मैं तुम्हारा किनारा रहा।
मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा, तुम्हारा रहा।
तुम ना हुए मेरे तो क्या ?
तू ही पहली गुजारिश, हसरत भी तू आखिरी,
माही मेरे मसीहा मर्जी बता, क्या तेरी?
मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा रहा।
मेरे चंदा मैं तुम्हारा सितारा रहा।
मैं जाडों के महीने की तरह,
और तुम हो पशमीने की तरह
मैं दीवारों की तरह, तुम जैसे हो दरीचा,
मैं बगीचा जो तुमने सींचा
तुम ना हुए मेरे तो क्या
तुमना हुए मेरे तो क्या
मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा रहा।
मेरे चंदा में तुम्हारा सितारा रहा।
रिश्ता रहा, बस रेत का
ऐसा मंदिर मैं तुम्हारा किनारा रहा।
मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा तुम्हारा रहा।
तुम ना हुए मेरे तो क्या?
English Lyrics:
tum na huye, mere to kya
tum na huye, mere to kya
main tumhara, main tumhara, main tumhara raha.
mere chanda, main tumhaara
sitaara raha.
rishta raha. bas ret ka
e samundar main tumhaara kinaara raha.
main tumhara, main tumhara, tumhara raha.
tum na huye mere to kya ?
tu hi pahli gujaarish,
hasrat bhi tu aakhiri,
maahi mere masiha marji bata, kya teri?
main tumhaara, main tumhaara, main tumhaara raha.
mere chanda main tumhaara sitaara raha.
main jaadon ke mahine ki tarah,
aur tum ho pashmine ki tarah
main deevaron ki tarah,
tum jaise ho daricha,
main bageecha jo tumne seencha
tum na huye, mere to kya
tum na huye, mere to kya
main tumhara, main tumhara, main tumhara raha.
mere chanda, main tumhaara
sitaara raha.
rishta raha, bas ret ka
aisa mandir main tumhara kinara raha.
main tumhara, main tumhara, tumhara raha.
tum na huye mere to kya?