BAJAO DHOL SWAGAT MEIN, MERE GHAR RAM AAYE HAIN Hindi Lyrics #Jubin Nautiyal
Song Credits:
Song: Mere Ghar Ram Aaye Hain
Album: Mere Ghar Ram Aaye Hain
Singer: Jubin Nautiyal
Lyricist: Manoj Muntashir
Music Label: T-Series
Hindi Lyrics:
मेरी चौखट पर चलके आज!
चारों धाम आए हैं।
बजाओ ढोल स्वागत में।
मेरे घर राम आए हैं।
कथा शबरी के जैसे जुड़ गई मेरी कहानी से,
ना रोको आज धोने दो चरण आंखों के पानी से
बहुत खुश हैं मेरे आंसू के, प्रभु के काम आए हैं ।
बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आए हैं।
तुमको पाके क्या पाया है?
सृष्टि के कण-कण से पूछो।
उनको खोने का दुख क्या है
कौशल्या के मन से पूछो।
वार मेरे ये अभागे, आज इन के भाग जागे।
बड़ी लंबी इंतजार हुई,
रघुवर तुम्हारी तब आई है सवारी।
संदेश से आज खुशियों के हमारे नाम आए हैं।
बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आए हैं।
दर्शन पा के हे अवतारी, धन्य हुए हैं नैन पुजारी।
जीवन नैया तुमने तारी
मंगल भवन अमंगल हारी, मंगल भवन अमंगल हारी। निर्धन का तुम धन हो राघव।
तुम ही रामायण हो राघव!
सब दुख हरना अवध बिहारी।
मंगल भवन अमंगल हारी।
मंगल भवन अमंगल हारी।
मंगल भवन अमंगल हारी।
चरण की धूल ले लूं, मैं, मेरे भगवान आए हैं।
बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आए हैं।
मेरी चौखट पे चलके आज चारों धाम आए हैं
बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आए हैं।