MERE MANN YE BATA DE TU, KIS ORE CHALA HAI TU (MITWA) Hindi Lyrics #Shankar Mahadevan, Caralisa Monteiro, Shafqat Amanat Ali @Kabhi Alvida Naa Kehna
Song Credits:
Song: Mitwa
Movie: Kabhi Alvida Naa Kehna
Singer: Shankar Mahadevan, Caralisa Monteiro, Shafqat Amanat Ali
Lyricist: Javed Akhtar
Music Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd.
Hindi Lyrics:
लव विल विल फाइंड ए वे, जानिए, हीरिए
लव विल विल फाइंड ए वे, जानिए, हीरिए
मेरे मन ये बता दे तू
किस ओर चला है तू
क्या पाया नहीं तूने
क्या ढूंढ रहा है तू
जो है अनकही, जो है अनसुनी
वो बात क्या है, बता?
मितवा, कहे धड़कनें तुझसे क्या?
मितवा, ये खुद से तो ना तू छुपा।
लव विल विल फाइंड ए वे, जानिए, हीरिए
हो मेरे मन ये बता दे तू ,
किस ओर चला है तू
क्या पाया नहीं तूने
क्या ढूंढ रहा है तू
जो है अनकही, जो है अनसुनी
वो बात क्या है, बता?
मितवा, कहे धड़कनें तुझसे क्या?
मितवा, ये खुद से तो ना तू छुपा।
जीवन डगर में, प्रेम नगर में
जीवन डगर में, प्रेम नगर में
आया नजर में जब से कोई है,
तू सोचता है, तू पूछता है
जिसकी कमी थी, क्या ये वही है।
हां ये वही है।
हां, ये वही है
तू एक प्यासा और ये नदी है।
काहे नहीं इसको तू, खुल कर बताए
जो है अनकही, जो है अनसुनी
वो बात क्या है, बता?
मितवा, कहे धड़कनें तुझसे क्या?
मितवा, ये खुद से तो ना तू छुपा।
तेरी निगाहें पा गई राहें
पर तू यह सोचे, जाऊं ना जाऊं।
ये जिंदगी जो है नाचति तो
क्यों वीडियो में, है तेरे पांव प्
रीत की धुन पर, नाच ले पागल
उड़ता अगर है, उड़ने दे आंचल
का है कोई, अपने को, ऐसे तरसाए
जो है अनकही, जो है अनसुनी
वो बात क्या है बता
मितवा, कहे धड़कनें तुझसे क्या?
मितवा, ये खुद से तो ना तू छुपा।
मेरे मन ये बता दे तू ,
किस ओर चला है तू
क्या पाया नहीं तूने
क्या ढूंढ रहा है तू
लव विल विल फाइंड ए वे, मितवा।
मितवा, मितवा, मितवा!
लव विल विल फाइंड ए वे।