NA TUM BEWAFA HO, #Lata Mangeshkar:

NA TUM BEWAFA HO, NA HUM BEWAFA HAIN Hindi Lyrics #Lata Mangeshkar @Ek Kali Muskayee

Song Credits:
Song: Na Tum Bewafa Ho;
Movie: Ek Kali Muskayee;
Singer: Lata Mangeshkar;
Lyricist: Rajinder Krishan;

Hindi Lyrics:

ना तुम बेवफा हो, ना हम बेवफा हैं
ना तुम बेवफा हो, ना हम बेवफा हैं
मगर क्या करें, अपनी राहें जुदा है
ना तुम बेवफा हो, ना हम बेवफा हैं

जहाँ ठण्डी-ठण्डी हवा चल रही है
जहाँ ठण्डी-ठण्डी हवा चल रही है
किसी की मोहब्बत वहाँ जल रही है
ज़मीं आसमाँ हमसे दोनों खफा हैं
ना तुम बेवफा हो, ना हम बेवफा हैं

अभी कल तलक तो मोहब्बत जवाँ थी
अभी कल तलक तो मोहब्बत जवाँ थी
मिलन ही मिलन था, जुदाई कहाँ थी
मगर आज दोनों ही बे-आसरा हैं
ना तुम बेवफा हो, ना हम बेवफा हैं

ज़माना कहे मेरी राहों में आजा
ज़माना कहे मेरी राहों में आजा
मोहब्बत कहे मेरी बाहों में आजा
वो समझे ना मजबूरियाँ अपनी क्या है
ना तुम बेवफा हो, ना हम बेवफा हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.