NAINA Song Hindi Lyrics #Kamal Khan, Neeti Mohan @Gori Tere Pyaar Mein
Song Credits:
Song: Naina;
Movie: Gori Tere Pyaar Mein;
Singer: Kamal Khan, Neeti Mohan;
Lyricist: Kausar Munir
Hindi Lyrics:
जल गई बत्तियां ढल गई रतिया
लागे तेरे नैनो से नैना रे
धानी हुई गर्मियां
धूप हुई सर्दियां
लागे तेरे नैनो से नैना रे
छलने लगी है मुझे तेरी ही नजरें
सपने दिखाती हैं तेरे
चलने लगी है दिल में धीरे से तेरी धड़कने
ओ रे नैना
नैना कारे कारे नैना
नैना मतवाले
नई नजर से देखें नजारे नैना
ओ रे नैना
नैना कारे कारे नैना
नैना मतवाले
नई नजर से देखें नजारे नैना
तारों सितारों के आगे आगे भागे
चल छुप जाएं चांद के पीछे
झीली नीली सी तेरी मेरी पलकों में
चल खुला आसमां मीचे
चल बूंद बूंद बादलों को
ढूंढ ढूंढ लाए रे
चल घूंट-घूंट सावनों को बुझाएं
ओ रे नैना
नैना कारे कारे नैना
नैना मतवाले
नई नजर से देखें नजारे नैना
ओ रे नैना
नैना कारे कारे नैना
नैना मतवाले
नई नजर से देखें नजारे नैना
जैसा कभी मैंने सोचा था सोचा था
होने यू कब से लगा
कोई जो बदला तो
है बदली ये दुनिया
क्या छलने लगी है मुझे मेरी ही नजरे
सपने दिखाके यूं तेरे
धीरे से धीरे जैसे सहमी सी जागी धड़कने
ओ रे नैना
ओ रे नैना
नैना कारे कारे नैना
नैना मतवाले
नई नजर से देखें नजारे नैना
जल गई बत्तियां ढल गई रतिया
लागे तेरे नैनो से नैना रे
धानी हुई गर्मियां
धूप हुई सर्दियां
लागे तेरे नैनो से नैना रे
छलने लगी है मुझे तेरी ही नजरें
सपने दिखाती हैं तेरे
चलने लगी है दिल में धीरे से तेरी धड़कने
ओ रे नैना
कारे कारे नैना
ओ रे नैना
कारे कारे नैना