CHAND NE KUCH KAHA, RAAT NE KUCH SUNA (PYAR KAR) Hindi Lyrics #Lata Mangeshkar, Udit Narayan @Dil To Pagal Hai
Song Credits:
Song: Pyar Kar;
Movie: Dil To Pagal Hai;
Singers: Lata Mangeshkar, Udit Narayan;
Lyricist: Anand Bakshi;
Music Label: Yash Raj Films;
Hindi Lyrics:
चांद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना।
चांद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना
तू भी सुन बेखबर प्यार कर
ओ हो हो प्यार कर
आई हैं चांदनी! मुझसे कहने यही।
आई है चांदनी मुझसे कहने यही
मेंरी गली मेरे घर, प्यार कर
हो हो हो प्यार कर
चांद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना
तू भी सुन बेखबर प्यार कर
हो हो हो प्यार कर।
क्या कहूं क्या पता बात क्या हो गई,
दिल्लगी ये मेरे साथ क्या हो गई,
एक इशारा है ये, दिल को प्यारा है ये
एक इशारा है ये, दिल को प्यारा है ये
इससे चुरा ना नजर, प्यार कर
हो हो हो प्यार कर
चांद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना
तू भी सुन बेखबर, प्यार कर
हो हो हो प्यार कर।
है कौन क्या खबर, कोई तो है मगर
सपनों में है कहीं, आता नहीं नजर
मैं यहां तू वहां, आ रही फिर यहां
मैं यहां वहां आ रही, फिर यहां
आवाज किसकी मगर
प्यार का हो हो हो, प्यार कर
चांद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना
तू भी सुन बेखबर, प्यार कर
हो हो हो प्यार कर।
जिस पे हम मर मिटे, उसको पता ही नहीं।
जिस पे हम मर मिटे, उसको पता ही नहीं
क्या गिला हम करें वह बेवफा भी नहीं
हमने जो सुन लिया उसने कहा भी नहीं।
ए दिल जरा सोच कर
प्यार कर ओहोहो प्यार कर
चांद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना।
तू भी सुन बेखबर प्यार कर
हो हो हो, प्यार कर
आई है चांदनी, मुझसे कहने यही
आई है चांदनी, मुझसे कह रही।
मेरी गली मेरे घर प्यार कर
हो हो हो प्यार कर।